तीन एकड़ 67 डिसमिल में होगा निर्माण
Advertisement
आधुनिक बस स्टैंड के लिए जमीन तय
तीन एकड़ 67 डिसमिल में होगा निर्माण जामताड़ा : जामताड़ा शहर में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण को लेकर समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैठक किया. बस स्टैंड निर्माण के लिए समाहरणालय रोड के दक्षिणबहाल मौजा में किया गया है. 18 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. डीसी श्री दूबे […]
जामताड़ा : जामताड़ा शहर में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण को लेकर समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैठक किया. बस स्टैंड निर्माण के लिए समाहरणालय रोड के दक्षिणबहाल मौजा में किया गया है. 18 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. डीसी श्री दूबे ने कहा कि बस स्टैंड निर्माण के लिए तीन एकड़ 67 डिसमिल जमीन चिन्हित किया गया है. कहा दक्षिण बहाल में बस स्टैंड का निर्माण होने से शहर और विकसित होगा.
वहीं आईआई डीसी लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा मास्टर प्लान दिखाया गया. मास्टर प्लान में बस स्टैंड में ही सारी सुविधा बताई गई. कंपनी के सदस्यों ने कहा कि बस स्टैंड में दो पहिया, चार पहिया वाहन रखने का पार्किंग भी बनाया जायेगा. ताकि रात्रि में वाहन आसानी से सुविधा जनक जगहों पर वाहन का खड़ा कर सके.
कहा जामताड़ा शहर धीरे-धीरे विकास हो रहा है. पूर्व में ही शहर में दो-दो नगर भवन करोड़ों की लागत से निर्माण किया जा चुका है. कहा मैरेज हॉल करोड़ों की लागत से बना दिया जायेगा, लेकिन राजस्व की भी उगाही होना अनिवार्य है. राजस्व की उगाही नहीं होने पर करोड़ों राशि लगा कर कोई लाभ नहीं होगा. वहीं पेट्रोल पंप को लेकर कहा जिन स्थानों में बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है. वहां से पेट्रोल पंप की दूरी मात्र ढ़ाई किलोमीटर है. कहा शहर का जैसे-जैसे विकास होगा वैसे ही सारी सुविधा को बढ़ा दिया जायेगा.
मौके पर ये थे मौजूद
एसी विधान चंद्र चौधरी, डीटीओ महेंद्र मांझी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय, वार्ड पार्षद सजल दत्ता, सुनील बाउरी, रानी देवी, शीखा रानी मंडल, सीटी मैनेजर प्रभु प्रकाश उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
क्या क्या होगा बस स्टैंड में
बस स्टैंड के अंदर ही टिकट काउंटर बनाया जायेगा. पुलिस केंद्र, शौचालय, चालक रेस्ट रुम, स्वास्थ्य सेंटर, पेट्रोल पंप, मैरेज हॉल भी बनाया जायेगा. वहीं मैरेज हॉल व पेट्रोल पंप का भी प्रस्ताव कंपनी ने जिला प्रशासन को दिया. बस स्टैंड की निगरानी सीसीटीवी कैमरा करेगी. डीसी श्री दूबे ने कहा कि बस स्टैंड में वर्तमान के समय में पेट्रोल पंप व मैरेज हॉल की आवश्यकता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement