जामताड़ा : बिना चालान के पत्थ लदा तीन हाइवा को जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने नारायणपुर से जब्त किया है. तीनों हाइवा को नारायणपुर थाना को सौंप दिया है. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि तीनों हाइवा को सुरक्षित कस्टडी में रखा गया है. एक-एक हाइवा में चार सौ सीएफटी के हिसाब से पत्थर लदा हुआ था. तीनों हाइवा का नंबर ओआर 23 बी 0878, जेएच 10 एइ 3744 तथा जेएच 10 एडी 8844 है. नारायणपुर के पांडेडीह मोड़ से जब्त किया गया है.
जुर्माना तथा बांड पेपर देने के बाद ही गाड़ी को छोड़ा जायेगा. बता दें कि जिले कुंडहित में भी बंगाल से प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा गाड़ी से पत्थर ढोया जाता है. स्थानीय लोंगों का कहना है कि बिना चालान के ही गाड़ी से पत्थर लाया जाता है.