24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना चालान के पत्थर लदा हाइवा जब्त

जामताड़ा : बिना चालान के पत्थ लदा तीन हाइवा को जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने नारायणपुर से जब्त किया है. तीनों हाइवा को नारायणपुर थाना को सौंप दिया है. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि तीनों हाइवा को सुरक्षित कस्टडी में रखा गया है. एक-एक हाइवा में चार सौ सीएफटी के हिसाब से पत्थर […]

जामताड़ा : बिना चालान के पत्थ लदा तीन हाइवा को जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने नारायणपुर से जब्त किया है. तीनों हाइवा को नारायणपुर थाना को सौंप दिया है. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि तीनों हाइवा को सुरक्षित कस्टडी में रखा गया है. एक-एक हाइवा में चार सौ सीएफटी के हिसाब से पत्थर लदा हुआ था. तीनों हाइवा का नंबर ओआर 23 बी 0878, जेएच 10 एइ 3744 तथा जेएच 10 एडी 8844 है. नारायणपुर के पांडेडीह मोड़ से जब्त किया गया है.

जुर्माना तथा बांड पेपर देने के बाद ही गाड़ी को छोड़ा जायेगा. बता दें कि जिले कुंडहित में भी बंगाल से प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा गाड़ी से पत्थर ढोया जाता है. स्थानीय लोंगों का कहना है कि बिना चालान के ही गाड़ी से पत्थर लाया जाता है.

सिविल सर्विस दिवस पर हुआ सीधा प्रसारण: जामताड़ा . सिविल सर्विस दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को समाहरणालय में गुरुवार को सीधा प्रसारण दिखाया गया. इसमें डीसी रमेश कुमार दुबे, डीडीसी कुमार मिथिलेस प्रसाद, डीआइओ अभय परासर मौजूद थे. सीधा प्रसारण में केंद्र में स्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें