जामताड़ा : जिला के सभी प्राथमिक, उत्क्रमित व मध्य विद्यालय में माह के प्रत्येक 20 तारीख को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करनी है. अप्रैल में जिला के सभी विद्यालय में विद्यालय चलें चलायें अभियान चल रही है. 20 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में बच्चों के अभिभावक, माता पिता, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे. एडीपीओ श्री अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक माह के प्रत्येक 20 तारीख को आयोजित करनी है.
लेकिन गत माह मध्य विद्यालय उदलबनी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक नहीं किया गया. जांच के बाद उदलबनी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रतिमाह करने का निर्देश दिया गया था. विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक को लेकर एडीपीओ श्री सिन्हा ने बैठक करने का बाद फोटो सभी विद्यालय को भेजने का निर्देश दिया. कहा अब परिवर्तन दल में जिला के सभी शिक्षक सदस्य होंगे. सभी शिक्षक को शैक्षणिक माहौल को बदलने का जरूरत है. अब बेहतर करने वाले शिक्षकों को विभाग सम्मानित करने का कार्य करेंगे.