जामताड़ा : नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच पांडेडीह गांव में खुली शराब दुकान के विराेध में रविवार को महिलाओं ने मोरचा खोल दिया. गांव की महिलाएं हाथ में झाड़ू-डंडा लेकर शराब दुकान के समक्ष जमकर हंगामा किया. इस दौरान वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी, मानी दास, सबिता दास, रेणु दास, लाली देवी, पूर्णिमा दास, अबोला दास आदि ने कहा कि गांव में शराब दुकान खुलने से गांव का माहौल बिगड़ने लगा है. शाम होते ही गांव में शराबी का अड्डा लगने लगता है. इस कारण गांववासियों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि हाइवे से 500 मीटर दूर में दुकान खुलनी चाहिए,
लेकिन यहां पर तो मात्र 200 मीटर की ही दूरी पर घनी आबादी में शराब दुकान खोल दी गयी है. सभी ग्रामीण ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर शराब दुकान बंद नहीं हुई तो सड़क जाम करेंगे. इस संबंध में वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी ने कहा कि शराब दुकान गांव में खुलने से गांव का वातावरण बिगड़ने लगा है. यहां पर अधिकांश लोग मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन जब से शराब की दुकान खुली है. तब से कुछ गांव के लोग अपने मजदूरी का सारा पैसा शराब में ही खर्च कर देता है. शराब दुकान यहां से हटाने को लेकर सोमवार को हमलोग उपायुक्त से मुलाकात करेंगे. उसके बाद भी हमलोग का समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमलोग सड़क जाम करेंगे.