मिहिजाम : नगर के कालीतल्ला मुहल्ले में बढ़ई समाज द्वारा शनिवार को ग्राम रक्षा मां काली पूजा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों ने मां काली की पूजा अर्चना की. पूजा का मुख्य अनुष्ठान मंदिर परिसर में बली पूजा रहा. सोलह आना बढ़ई समाज समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित पूजा में दो दिन पूर्व मां की पूजा को लेकर सोलह आना के महिलाओं ने सात गांवों का भ्रमण कर भिक्षाटन किया. पूजा के बारे में बढ़ई समाज के बैजनाथ मिस्त्री, सुभाष शर्मा,
चतुर मिस्त्री एवं फुचू मिस्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां की पूजा श्रद्धापूर्वक विधि विधान के साथ आयोजित किया गया. सुबह में मां की आरती पूजा किया गया और दोपहर में श्रद्धालु अपने योग्यता एवं मन्नत के अनुसार बली पशु बली दी गई. बताया कि बली का परंपरा पौराणिक है जिसे हम सभी लोग निभाते आ रहे हैं. लोगों के मुताबिक क्षेत्र को निरोग मुक्त रखने एवं कोई विपत्ति नहीं आये. इसके लिए मां की पूजा किया जाता है.
इस पूजा में चित्तरंजन, रूपनारायणपुर, जामताड़ा सहित आस पास के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और अपना पूजा करते हैं. मौके पर कालीतल्ला के गोल्ड स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया. इस अवसर पर बढ़ई समाज के साथ क्षेत्र के अन्य समाज के लोगों ने भी पूजा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया.