यदि आप काम नहीं करोगे तो दूसरे बेरोजगार को कार्य में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्य नहीं करने वाले सभी स्वयं सेवकों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी. उनके द्वारा निर्देश से स्वयं सेवकों में काफी नाराजगी देखी गई.
कहा कि हम तो बिल्कुल मुफ्त में कार्य कर रहे हैं ऊपर से इस प्रकार की आलोचना एक जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा करना हमारे दोहरे शोषण के प्रतीक है. इसके लिये हम सब स्वयं सेवक उचित स्थान पर आवाज उठायेंगे. इस अवसर पर डीआरडीए जिला पदाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ जहीर आलम, प्रतीक कुमार, बीपीओ कई कर्मी मौजूद थे.