मिहिजाम : चित्तरंजन रेलक्षंजन कारखाना के मेन सॉप संख्या पांच में काम के दौरान दो ठेका श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गयी, जबकि पांच मजदूर घायल हो गये. मृतकों की पहचान अकरम अंसारी तथा हसन अंसारी के रूप में की गयी है, जो मिहिजाम थाना क्षेत्र के सहरडाल गांव के मोमिनपाड़ा गांव के रहनेवाले थे.
बताया जाता है कि कुल 13 ठेका श्रमिक पेंट करने के लिए पहुंचे थे. यहां बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में ये लोग आ गये. अकरम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हसन अंसारी ने इलाज के दौरान केजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद चिरेका के केजी अस्पताल के बाहर मृतकों व घायलों के परिजन ट्रेड यूनियन के लोगों के साथ जमा हो गये.
ये लोग घायलों के बेहतर इलाज व मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर आसनसोल एसडीओ, सलानपुर बीडीओ व जामताड़ा विधायक विष्णु प्रसाद भैया मौके पर पहुंचे. वहीं चिरेका के सीइ और डिप्टी सीइ से ठेका मजदूर संघ के चरंजित सिंह मिले तथा मुआवजा की मांग की. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.