Advertisement
साइकिल नहीं खरीदी तो वापस होगी राशि
जामताड़ा : झारखंड टास्क फोर्स मिशन की बैठक समाहरणालय में गुरुवार को डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका को समाज कल्याण की ओर से साइकिल खरीदारी के लिए राशि भेजा गया था. लेकिन सेविका द्वारा साइकिल खरीदारी […]
जामताड़ा : झारखंड टास्क फोर्स मिशन की बैठक समाहरणालय में गुरुवार को डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका को समाज कल्याण की ओर से साइकिल खरीदारी के लिए राशि भेजा गया था. लेकिन सेविका द्वारा साइकिल खरीदारी के बाद भाउचर नहीं जमा किया गया है.
डीडीसी श्री प्रसाद ने उक्त भाउचर को सीडीपीओ कार्यालय में संग्रह करने का निर्देश दिया. कहा भाउचर जमा नहीं करने पर सेविका से साइकिल खरीदारी के लिए दी गई राशि को वापस लिया जायेगा. राशि वापस नहीं करने पर सेविका के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना का शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसे स्वीकृति देने का निर्देश दिया. वहीं मुख्यमंत्री कन्या दान योजना एवं लक्ष्मी लाडली योजना के लिए नारायणपुर प्रखंड से बैंक खाता संख्या नहीं दिया गया था जिसे पूरा करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शौचालय का फोटो करें जमा : जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका का एसएमएस प्रतिदिन नहीं भेजने की शिकायत पर महिला पर्यवेक्षिका को लगातार केंद्र का तीन दिन निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश पूर्व की बैठक में दिया गया था, लेकिन पर्यवेक्षिका द्वारा नहीं भेजे जाने पर डीडीसी श्री प्रसाद रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया अन्यथा कार्रवाई किया जायेगा.
पर्यवेक्षिका को हर हाल में अपने क्षेत्र में आवासन करने का निर्देश दिया. वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा बनाये गये शौचालय का फोटो जमा करने का निर्देश दिया. जो सेविका सहायिका शौचालय निर्माण नहीं किये हैं उसे जल्द ही निर्माण करने का निर्देश दिया. नाला कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चे का भरती करने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव 68 प्रतिशत हुआ है जिसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement