24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड आॅयल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

क्राइम . कोलकाता में बैठकर जामताड़ा में चलाते हैं गैंग बरौनी हल्दिया पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. मधुपुर व धरमपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब मास्टरमाइंड की तलाश है. जामताड़ा : हल्दिया बरौनी पाईप लाईन से क्रुड आंयल की चोरी करने […]

क्राइम . कोलकाता में बैठकर जामताड़ा में चलाते हैं गैंग

बरौनी हल्दिया पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. मधुपुर व धरमपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब मास्टरमाइंड की तलाश है.
जामताड़ा : हल्दिया बरौनी पाईप लाईन से क्रुड आंयल की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश जामताड़ा पुलिस ने कर लिया है. इस धंधे में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक मो हुसैन नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर व दूसरा इमतियाज अंसारी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र ओलदाहा का रहने वाला है. साथ ही इनके अन्य चार साथी फकरूद्दीन सिद्धिकी, सहाबुद्दीन, हाकिम उर्फ प्रदीप एवं संजय की तलाश जारी है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जानकारी गुरूवार को टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने दी.
उन्होंने कहा कि गत 6 एवं 7 फरवरी की रात को उक्त अपराधी द्वारा पसोई-शहपुरा गांव से गुजर रहे हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से करीब एक टेंकर किरासन तेल की चोरी की थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इस चोरी में शामिल दो अपराधी मधुपुर एवं धरमपुर गांव में छुपे हुए हैं. उसके बाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश की अगुवाई में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बाल्मिकि सिंह, पुलिस पदाधिकारी रामानंद पासवान एवं पुलिस पदाधिकारी संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर दोनों जगह पर छापेमारी की गई. जिसमें से मधुपुर से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के इमतियाज अंसारी तथा धरमपुर से मो हुसैन को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि दोनों अपराधी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है.
दो लोगों को भेजा गया जेल
यूपी व कोलकाता में बैठे हैं मास्टर माइंड
एसडीपीओ ने बताया कि क्रूड आंयल चोरी करने का बहुत बड़ा गैंग है. जिसमें यूपी, बंगाल के बड़े-बड़े माफिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब दोनों आरोपी इमतियाज व हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूरे गैंग का भंडाफोड़ हो गया है. इस गैंग का मुख्य फकरूद्दीन सिद्धिकी है जो भुकैलाज रोड कोलकाता का रहने वाला है.
यही आरोपी कोलकाता से बैठ कर पूरे गैंग का संचालन करता है. साथ ही यूपी ईटावा जिला के हाकिम उर्फ प्रदीप जो इस गिरोह का एक्सपर्ट है. इसके द्वारा किस तरह पाइप लाईन से चोरी करना है इसके बारे में अन्य अपराधी को ट्रेंड करता है. साथ ही सहाबुद्दीन एवं हुसैन को गैंग के संजय एवं अन्य अपराधी लोकल स्तर पर काम करवाता है.
छह फरवरी के रात को आरोपी ने पसोई गांव से गुजर रहे हल्दिया बरौनी पाइप लाईन से की थी एक टेंकर किरासन तेल की चोरी
बिंदापाथर में भी करने वाले थे चोरी
प्रेस वार्ता के दौरान कहा गया कि एक बार पुनः तेल चोरी गिरोह द्वारा बिंदापाथर के दुमदुबी में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन में चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पुलिस के सर्तकता के कारण उक्त घटना नहीं हो पाया है. अब दो लोग पकड़े गये हैं अन्य आरोपित भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें