सोहराय मिलन समारोह में विधायक इरफान अंसारी के आगमन का आदिवासी संगठनों ने किया विरोध
Advertisement
विधायक ने आदिवासी परंपरा को तोड़ा
सोहराय मिलन समारोह में विधायक इरफान अंसारी के आगमन का आदिवासी संगठनों ने किया विरोध जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा कॉलेज में सोहराय मिलन समारोह में विधायक डॉ इरफान अंसारी के आगमन के विरोध में हुए हंगामे को लेकर आदिवासी संगठन गंभीर हो गये हैं. रविवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बैठक कर विधायक के […]
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा कॉलेज में सोहराय मिलन समारोह में विधायक डॉ इरफान अंसारी के आगमन के विरोध में हुए हंगामे को लेकर आदिवासी संगठन गंभीर हो गये हैं. रविवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बैठक कर विधायक के खिलाफ आंदोलन चलाने की रूपरेखा तैयार की. जमकर घटना की निंदा की. गांधी मैदान में आयोजित इस बैठक में जिला सरना धर्म समिति जामताड़ा, मांझी परगना एभेन गांवता जामताड़ा, सरना धर्म जुवान जुमिद गांवता, आदिवासी सांवता लेकचार बांचाव समिति, एआइएएसएससी डीभीसी पाड़ा नाला एवं आदिवासी कल्याण बालक-बालिका छात्रावास जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे. संगठन के प्रतिनिधियों का साफ कहना था कि जब कार्यक्रम में
विधायक ने आदिवासी…
विधायक काे आने से मना कर दिया गया था तो विधायक क्यों आये. जारी विज्ञप्ति में भी संगठनों ने कहा है कि दिशोम सोहराय पूजा जामताड़ा कॉलेज में छह जनवरी को आदिवासी कल्याण बालक-बालिका छात्रावास द्वारा जामताड़ा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इरफान अंसारी काे नहीं बुलाने सुझाव दिया गया. इसके बाद पांच जनवरी को जब सभी बालक-बालिकाओं की बैठक बुलायी गयी. इस संबंध में जानकारी दी गयी अधिकांश छात्रों की ओर से यह सुझाव आया कि गत वर्ष 2016 की दिसोम सोहराय पूजा में भी मुख्य अतिथि के रूप में विधायक को बुलाया जा चुका है. अत: इस बार आदिवासी सरना धर्म गुरु संथाल पगरना क्षेत्र के लश्कर सोरेन को दिसोम सोहराय के पूजा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया जाय. इस निर्णय का समर्थन भी सभी बालक-बालिकाओं ने किया गया एवं इसकी सूचना विधायक को स-सम्मान दी गयी. उनसे आग्रह किया गया कि आप कार्यक्रम स्थल पर कृपया न आये. संशोधित आमंत्रण-पत्र भी दिखाया गया. जिसमें उनका नाम हटा दिया गया था.
गांधी मैदान में आदिवासी संगठनों ने की संयुक्त बैठक
कार्यक्रम में विधायक को नहीं आने की सूचना लिखित रूप से दी गयी थी
गोड पूजा व सिदो कान्हू की प्रतिमा के माल्यार्पण के बाद लौट रहे छात्रों से विधायक ने जबरन तीर धनुष व मांदर छीना
परंपरा को टूटने पर आदिवासी समाज है मर्माहत
विधायक के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने खोला मोरचा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement