27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन से बिना सूचना के गायब हैं पंचायत सचिव

अब हो रही प्रपत्र क गठित करने की तैयारी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के नहीं रहने से पंचायत के विकास कार्य हुआ ठप रोजगार सेवक के बरखास्तगी के बाद यह पद भी खाली है जामताड़ा : कार्य में लापरवाह सोनबाद पंचायत के पंचायत सचिव अनुज कुमार साह 14 दिन बिना अनुमति के गायब हैं. […]

अब हो रही प्रपत्र क गठित करने की तैयारी

पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के नहीं रहने से पंचायत के विकास कार्य हुआ ठप
रोजगार सेवक के बरखास्तगी के बाद यह पद भी खाली है
जामताड़ा : कार्य में लापरवाह सोनबाद पंचायत के पंचायत सचिव अनुज कुमार साह 14 दिन बिना अनुमति के गायब हैं. बीडीओ ने सचिव के निलंबन के लिए प्रपत्र ‘क’ गठित कर उपायुक्त को पत्र भेजा. मामला जामताड़ा प्रखंड के सोनबाद पंचायत की है. सोनबाद पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव 25 नवंबर 2016 से बिना छुट्टी लिए पंचायत नहीं आये. सचिव के पंचायत से गायब होने के कारण पुरे पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य ठप हो गया है. बता दें कि पंचायत के जनप्रतिनिधि ने पंचायत सचिव से कई बार मोबाईल से संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन पंचायत सचिव का मोबाइल ऑफ मिल रहा है.
बता दें कि पंचायत में पिछले छह माह से रोजगार सेवक का पद भी खाली है. कुछ माह पूर्व ही सोनबाद पंचायत के रोजगार सेवक को बीडीओ ने डोभा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बर्खास्त किया था. उसके बाद से उक्त पद खाली है. अब पंचायत सचिव के गायब होने से पंचायत का सारा काम बंद हो गया है. जिस कारण पंचायत के आम जनता काफी परेशान है.
इस संबंध में पंचायत के मुखिया अनिता हेंब्रम ने बताया कि उन्होंने दो दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा को पंचायत सचिव के गायब होने के संबंध में आवेदन दिया है. साथ ही हमने अपने स्तर से भी पंचायत सचिव से संपर्क करने की कोशिश भी की है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसलिए हमलोगों का मांग है कि पुन: पंचायत में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक पदस्थापित किया जाय, ताकि फिर से पंचायत में विकास कार्य अच्छी तरह से संचालन हो सके.
दो सप्ताह से बिना अनुमति के सचिव गायब है. इस संबंध में चार बार सचिव से स्पष्टीकरण पूछा गया है, लेकिन किसी प्रकार की जबाव नहीं मिल पाया है. इसलिए प्रपत्र ‘क’ गठित कर निलंबन के लिए उपायुक्त को पत्र भेजा गया है.
– अमित कुमार, बीडीओ जामताड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें