जामताड़ा : जेबीसी उच्च विद्यालय जामताड़ा में बुधवार को मासिक गुरुगोष्ठी बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जामताड़ा बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह ने की बैठक में एसएमसी बैसिड रिपोर्ट की समीक्षा, विद्यालय के कीचन शेड का ब्योरा एवं निर्माण की समीक्षा, एमडीएम संचालन की समीक्षा, आधार सीडिंग व कक्षा वन से फोर तक के छात्र की खुलवाने संबंधित समीक्षा एवं सचिव को निर्देश दिया गया कि विद्यालय के लिए 50 प्रतिशत उपस्थित होने वाले बच्चों का सीडी प्राप्ति बेंच डेस्क, बिजली वाईिरंग एवं पोशाक की रिपोर्ट, छात्र की उपस्थित विद्यालय में पठन पाठन एवं नेतरहाट प्रवेश परीक्षा भरने का रिपोर्ट जमा करें.
साथ ही कहा गया कि लक्ष्मी योजना के लिए एससी, एसटी छात्रा की सूची जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बीइइओ ने कहा कि विद्यालय हमेशा समय पर खुलना चाहिए और विद्यालय में आने वाले सभी छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चें को विद्यालय से जोड़ने के लिए कई प्रकार की लाभ दायिक येाजना चलायी जा रही है.
शिक्षक का मुख्य दायित्व है कि विद्यालय के पोशाक क्षेत्र के हर बच्चों को विद्यालय से जोड़ कर अच्छी प्रदान कराये. मौके बीपीओ विपद मंडल, विष्णु महतो, रंजीत मिश्रा, अजय सिंह, वरुण राणा, मनोरंजन झा, बासुदेव हेम्ब्रम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.