जामताड़ा : जामताड़ा जिला सहित अन्य जिलों के लिये सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी साकिर अंसारी उर्फ फोदारी मियां पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता का बताया कि जिला के कुख्यात अपराधी साकिर अंसारी उर्फ फोदारी मियां को छापेमारी टीम का गठन कर तीन दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फोदारी मियां अपने घर आया हुआ है. नारायणुपर थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव का रहने वाला फोदारी ने जामताड़ा जिला के अलावे देवघर, धनबाद में भी अपराध करने की बात स्वीकारी है. एसपी ने कहा कि तीन दिसंबर को पता चला था कि साकिर अंसारी अपने गांव भागाबांध से अपने सहयोगी के साथ करमाटांड़ क्षेत्र जाने की तैयारी कर रहा था. छापेमारी टीम द्वारा शनिवार को अहले सुबह 5 बजे गांव को चारों तरफ से घेर कर उसे पकड़ा गया है.
साकिर घर का दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ाये गये अभियुक्त साकिर मियां के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस व दो माेबाइल को जब्त किया है. बताया जाता है मधुपर डबल मर्डर में भी इनका योगदान था तथा जामताड़ा के आलू गोदाम में हुए लूट कांड, भारी संख्या में मोटरसाइकिल चोरी को भी ये खपाने का वह काम कर चुका है. छह माह पूर्व ही साकिर उर्फ फोदारी मियां जेल से बाहर आया था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद मौजूद थे.