जामताड़ा : शिक्षक-शिक्षके त्तर कर्मचारी संघ अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जामताड़ा महिला महाविद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में काम-काज प्रभावित हुआ. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कॉलेजों में आये छात्र-छात्राओं को परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिल सका. ज्ञात हो कि इंटर की परीक्षा आगामी एक सप्ताह बाद होना है.
इस संबंध में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पीएम खां ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर प्राचर्या सबनम खां, टीके माझी, देवेश्वर सोरेन, अश्वनी यादव, जैनुल अवेदिन, एसके पाठक, टी भट्टाचार्य, प्रदीप चक्रवर्ती, रवींद्र सिंह, संगीता अग्रवाल, दिप्ती दत्त, विकास चटर्जी, एलीजाबेथ टुडू, वीणा रजक, मौसमी मजुमदार, दिलीप बाउरी, अनिता गुप्ता, मंजु अग्रवाल, संजू मंडल, काकोली भट्टाचार्य मौजूद थे.