21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला वार्षिकोत्सव पर मेला आज से

दो दिवसीय मेला का होता है आयोजन रात्रि में होगा बांग्ला यात्रा कृषि मंत्री करेंगे मेला का उदघाटन, शामिल होंगे विधायक व नपं अध्यक्ष जामताड़ा : चाकड़ी स्थित श्री कृष्ण गोशाला का 70वां दो दिवसीय मेला सह वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से किया जायेगा. महोत्सव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूरे गोशाला […]

दो दिवसीय मेला का होता है आयोजन
रात्रि में होगा बांग्ला यात्रा
कृषि मंत्री करेंगे मेला का उदघाटन, शामिल होंगे विधायक व नपं अध्यक्ष
जामताड़ा : चाकड़ी स्थित श्री कृष्ण गोशाला का 70वां दो दिवसीय मेला सह वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से किया जायेगा. महोत्सव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूरे गोशाला परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है एवं राधा कृष्ण सहित अन्य भगवान की प्रतिमा भी बन कर तैयार हो गया है.
मेला को लेकर आयोजिक समिति एवं क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मेला को लेकर गोशाला परिसर में खिलौना, बेलून का स्टॉल, घरेलू सजावट स्टॉल ,नास्ता का स्टॉल सहित दर्जनों स्टॉल मेला परिसर में लगाया गया है. मेला में सबसे अधिक रोमांचक खेल होजी होता है, जो दूर दूर से लोग इस खेला में भाग लेेने पहुंचते हैं. मंगलवार देर शाम को दो दिवसीय मेला का उदघाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह करेंगे. जबकि विशेष अतिथि के रुप में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष बिरेंद्र मंडल रहेंगे.
श्री कृष्ण गोशाला के पदेन अध्यक्ष हैं एसडीओ
बता दें कि वर्तमान में गोशाला परिसर में कुल 58 मवेशी है. जिसकी देख रेख में कुल छह कर्मचारी कार्यरत हैं. श्री कृष्ण गोशाला कमेटि के पदेन अध्यक्ष एसडीओ नवीन कुमार है. वहीं उपाध्यक्ष रामलाल अग्रवाल, सचिव गोविन्द नारनोलिया है. समिति में कुल 20 सदस्य हैं, जिनके मार्ग दर्शन पर श्री कृष्ण गोशाला कमेटी का संचालन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें