फतेहपुर : फतेहपुरवासी बिजली समस्या से परेशान है. मगर इस दिशा में विभाग रूची नहीं ले रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है. फतेहपुर में बिजली को लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुका है, मगर इस दिशा में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बता दें कि फतेहपुर बाजार सहित आसपास के सैकड़ो गांवो में बुधवार दोहपर जो बिजली गयी है.
सामाचार लिखे जाने तक नहीं आयी है. जिससे लोगों मे विभाग के उपर आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में समाजसेवी सह झाविद के जिला अध्यक्ष तीर्थनाथ मंडल ने बताया कि सरकार सिर्फ घोषणा करती है कि 24 घंटा बिजली आपूर्ति की जायेगी, मगर धरातल पर कुछ और ही हो रहा है.