28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रावण राज : सुनील

विरोध. गोली कांड के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों ने किया धरना प्रदर्शन जामताड़ा : हजारीबाग के बड़कागांव में हुये गोलीकांड के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जेवीएम, कांग्रेस, सीपीआईएम, राजद, जदयू ने धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व जेवीएम जिला […]

विरोध. गोली कांड के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों ने किया धरना प्रदर्शन

जामताड़ा : हजारीबाग के बड़कागांव में हुये गोलीकांड के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जेवीएम, कांग्रेस, सीपीआईएम, राजद, जदयू ने धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व जेवीएम जिला अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा ने किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि अब झारखंड में रावणराज कायम हो चुका है. भाजपा सरकार कहीं भी किसी को पिटवाने का काम कर रही है.
अपने सत्ता के गुरुर में भाजपा बौखला गयी है. श्री हांसदा ने कहा कि जिस प्रकार बड़कागांव में पुलिस कार्रवाई में गोली कांड को अंजाम दिया गया. वो बहुत की शर्म की बात है. बड़कागांव में शांतिपूर्ण तरीके से कफन सत्याग्रह कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच पुलिस ने आकर लोगों को लाठी और फायरिंग करना शुरू कर दिया, जो भारत की जनता के लिये शर्म की बात है. उन्होंने कहा की इसका न्यायिक जांच होना चाहिये.
बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन करते विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता.
क्या है मांग
पूरी घटना की न्यायिक जांच हो एवं जांच होने तक खनन कार्य बंद रखा जाय. पुलिस के गोली से मारे गये युवक के परिजन को 25 लाख का मुआवजा दिया जाय और घायल को पांच लाख का मुआवजा दिया जाय. दोषी पर पुलिस कर्मियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर धारा 302 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का सख्ती से पालन किया जाय.
ये भी थे मौजूद
मौके पर दिवाकर यादव, दिनेश यादव, अजय कुमार मंडल, मंसूर रहमान, प्रकाश मंडल, लखन मंडल, दिनेश सिंह, लालू हेम्ब्रम, सर्जन टुडू, सुखदेव टुडू, अनूप सर्खेल, मो सफाउदीन, सुनील कुमार राय, कार्तिक कुमार रजक सहित अन्य मौजूद थे.
बरदाश्त का अंत हो चुका : दिनेश
मौके पर जदयू के दिनेश कुमार सिंह ने कहा अब बरदाश्त का अंत हो चुका है. हम लोग इसका जवाब देंगे. जिस हैवानियत से गोलीकांड को अंजाम दिया गया है वो सही नहीं है. जिसका विरोध जदयू करती है. अब सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन तब तक चलेगी जब तक की इस कांड में शामिल लोगों को सजा नहीं हो जाती है.मौके पर अन्य पार्टी के कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष ने भी अपने संबोधन को रखा.
मृतक के परिजनों को मिले मुआवजा
राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि इस गोलीकांड में जिस युवक की जान गयी है उसके परिजन को 25 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी दिया जाय, ताकि उसे परिवार का भरन पोषण हो सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जिसके लिये झारखंड की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें