Advertisement
कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
जामताड़ा : झारखंड राज्य अराजपि़त्रत कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिला सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि पशुपालन विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजन राम को अनुपस्थिति विवरणी के आभव में विगत छह माह से विभाग द्वारा वेतन नहीं दिया गया है. कहा : राजन बस्ती […]
जामताड़ा : झारखंड राज्य अराजपि़त्रत कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिला सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि पशुपालन विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजन राम को अनुपस्थिति विवरणी के आभव में विगत छह माह से विभाग द्वारा वेतन नहीं दिया गया है.
कहा : राजन बस्ती पालाजोरी पशुचिकित्सालय में कार्यरत है. विभाग की कार्यशैली अच्छी नहीं रहने का ऐसे परिणाम आता है जो एक चतुर्थवर्गीय कर्मी को छह माह से वेतन नहीं दिये पर वैसे कर्मी के साथ क्या बीतता होगा. जिला पशुपालन पदाधिकारी को इस बात की जानकारी संघ द्वारा पूर्व में दी जा चुकी है, लेकिन आज तक इसका कोई ठोस परिणाम नहीं आया. संघ ने कहा कि विभाग जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेंगे. तब तक संघ द्वारा आंदोलन जारी रहेगा. धरना के दौरान संघ के अध्यक्ष मीना कुमारी ने कहा विभाग कर्मी के प्रति संवेदनशील नहीं है.
विभाग कर्मी को बेवजह शेाषण करने का काम करती है. कहा : लिपिक सुनील प्रसाद का क्षेत्रीय निदेशक दुमका द्वारा अवकाश स्वीकृत करने के उपरांत भी अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी द्वारा वेतन निकासी पर पहल नहीं किया गया. सुनील प्रसाद का सेवा पुस्तिका का सत्यापित नहीं किया जा रहा है. जिस कारण सेवा का संपुष्टि नहीं हो रहा है. जिस कारण उनका वेतन जुलाई का वेतन एवं वेतन वृद्धि बंद है. मौके पर पशुपालन कर्मचारी संघ के सचिव मणिशंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, सुनील प्रसाद, कार्यानंद प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement