Advertisement
संगठन मजबूत बनाने में जुटा झामुमो
नाला : नेताजी स्टेडियम परिसर में केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय समिति द्वारा विगत बैठक में लिए गये निर्णय पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी संगठन को ओर सुदृढ़ बनाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को […]
नाला : नेताजी स्टेडियम परिसर में केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय समिति द्वारा विगत बैठक में लिए गये निर्णय पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी संगठन को ओर सुदृढ़ बनाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गयी. इस क्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा झारखंड में स्थानीय नीति एवं एसपीटी व सीएनटी एक्ट पर सबों ने अपना-अपना विचार रखा. बैठक के क्रम में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का भी प्रस्ताव लिया गया. धरना कार्यक्रम की तिथि विधायक के निर्णायानुसार तय होगी.
इस दौरान सदस्यता अभियान को सफलता पूर्वक संचालन के लिए रणनीति बनायी गयी. पार्टी का युवा मोरचा, महिला मोरचा, किसान मोरचा तथा छात्र मोरचा का गठन किया जायेगा. बैठक की प्रारंभ के पूर्व पार्टी के प्रखंड समिति सदस्य कमलाकांत गोरांय तथा सुनील मरांडी के निधन पर शोकसभा हुई. सबों ने इनकी द्विंगत आत्मा के लिए एक मिनट का मौन धारण की. प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार कॉरपोरेट घराने तथा बाहरी लोगों की हिमायती सरकार है. उन्होंने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट झारखंड की आत्मा है.
यह आदिवासी तथा मूलवासी की धरोहर है. इससे छेड़छाड़ करना यहां के लोगों के साथ अन्याय होगा. बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य सलीम जहांगीर, प्रखंड सचिव जयधन हांसदा, नारायण मंडल, जनार्दन भंडारी, बासुदेव हांसदा, मंगल सोरेन, नदियानंद सिंह, राम हांसदा, गौरी सिंह, बिमला हांसदा, गोविंद भंडारी, सानंद माजी, शेख फटीक, भवसिंधु लायक, अनंत मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement