कार्यक्रम . पोषण सप्ताह पर रेडक्रॉस में वक्ताओं ने कहा
Advertisement
बच्चों को दें पौष्टिक भोजन
कार्यक्रम . पोषण सप्ताह पर रेडक्रॉस में वक्ताओं ने कहा जामताड़ा : जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह बुधवार को रेडक्रॉस सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष दिपीका बेसरा, उपाध्यक्ष सायरा बानो, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, सीडीपीओ चित्रा यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा […]
जामताड़ा : जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह बुधवार को रेडक्रॉस सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष दिपीका बेसरा, उपाध्यक्ष सायरा बानो, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, सीडीपीओ चित्रा यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कुपोषण सप्ताह एक सितंबर से सात सितंबर तक मनाया जाता है. कहा कि बच्चें को सही समय पर और अच्छे पोषण दें ताकि बच्चे कुपोषित न हो.
इस दौरान एसीएमओ श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पाेषण सप्ताह जैसे कार्यकम से सेविका,सहायिका को जागरूक करने का कार्य किया जाता है. कहा कि लोगों को धारणा रहता है कि पोषण बच्चे के जन्म लेन के बाद ही दिया जाए, लेकिन सभी लोगों केा जागरूक होने की बात कहते हुए कहा कि पोषण महिला को गर्भवती के दौरान देना आवश्यक है.
कहा कि बच्चे को पोषण की कमी रहने से जन्म के बाद वजन कम रहता है. ढाई किलों से कम वजन रहने पर बच्चे को कुपोषित माना जायेगा. बच्चे को जन्म लेने के आधे घंटे बाद ही मां का दूध देना आवश्यक है.
बच्चे को छह माह तक केवल मां का दूध ही दें
इस दौरान सीडीपीओ ने कहा कि जन्म से छह माह तक के आयु तक वाले शिशु को केवल मां का स्तन पान ही करावें. अन्य कोई तरल पदार्थ या भोजन न दें. बच्चे को बार बार मां का दूध पिलाना अनिवार्य है. कहा यदि बच्चा मां का दूध नहीं पी रहें हैं तो वैसे माता को आंगनबाडी सेंविका या एएनएम से संपर्क करने की सलाह दी.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छह माह के बच्चे का मुह जुठी कराया गया. वही जिलाके सभी प्रखंडों से सेविका पोषण दिवस पर प्रदर्शनी लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement