जामताड़ा : एलआइसी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं को यार ऑफ द ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस वर्ष एलआइसी ने केंद्रीय विद्यालय के दस टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. ये ट्रॉफी खेलकूद, पढ़ाई सहित हर मामले में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को दिया जाता है. केंद्रीय विद्यालय के वर्ग प्रथम से लेकर दशम के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. एलआइसी के शाखा प्रबंधक वसीम जफर ने बच्चों और बच्चियों को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि एलआइसी हर वर्ष अपने-अपने क्षेत्र के टॉपर बच्चों को सम्मानित करती है.
उन्होंने बच्चों को एलआइसी के संबंध में कहा कि एलआइसी वर्ष 1956 में शुरू किया गया था, जो वर्ष 2016 में डायमंड जुबली मनाने जा रही है. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य गौतम कुमार पत्रलेख ने कहा कि उनके विद्यालय को एलआइसी द्वारा चयनित करने पर विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रही है तथा जीवन बीमा के क्षेत्र में एलआइसी एक महत्वपूर्ण सेक्टर है. इस अवसर पर एलआइसी क्लब सदस्य के चेयरमैन गोपाल मंडल, सीएलआइ एमके गुप्ता, अभिकर्ता अंगभूति झा, शिक्षक आरयू दास, नौशाद हक, दीपांकर बोस, सुनील उपाध्याय, संतोष दूबे सहित अन्य मौजूद थे.