24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी सहिया

कार्यक्रम . नगर भवन में जिला सहिया सम्मेलन का आयोजन, जिप अध्यक्ष ने कहा जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में जिला सहिया सम्मेलन मनाया गया. सम्मेलन का उदघाटन जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, उपाध्यक्ष सायरा बानो, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, प्रभारी सीएस डॉ दिनेश कुमार अखौरी, जिला साक्षरता सचिव […]

कार्यक्रम . नगर भवन में जिला सहिया सम्मेलन का आयोजन, जिप अध्यक्ष ने कहा

जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में जिला सहिया सम्मेलन मनाया गया. सम्मेलन का उदघाटन जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, उपाध्यक्ष सायरा बानो, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, प्रभारी सीएस डॉ दिनेश कुमार अखौरी, जिला साक्षरता सचिव रफीक अनवर, जामताड़ा प्रखंड प्रभारी डॉ सुनील कुमार किस्कू, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, डीपीसी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को आदिवासी नृत्य से किया गया. मौके पर सहिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि गांव में सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले सहिया है. सहिया दिन रात एक जैसी मेहनत कर गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाती हैं. सहिया तेजी से गांवों में महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव कराने का प्रचार-प्रसार करें. संस्थागत प्रसव होने से नवजात और माता में किसी प्रकार का खतरा नहीं रहता है. यह स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं. डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि सहिया गांव के होते हैं और अच्छे सेवा भावना से लगातार काम करते हैं, लेकिन काम के अनुरूप राशि नहीं मिलती है.
सहिया स्वास्थ्य विभाग की एक कड़ी है. सहिया गर्भवती माता को जीवन दान दे रही है. डीडीसी ने कहा कि शिशु मृत्यु दर को रोकने में सहिया को और परिश्रम करना होगा. झारखंड सरकार आंकड़ा है कि शिशु मृत्यु दर 1 हजार में 45 बच्चे हैं जिसे सरकार ने मृत्यु दर घटाने का लक्ष्य 30 दिया है. लेकिन सहिया 30 से भी कम करने का प्रयास करें. कार्यक्रम के दौरान नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहिया मजबूती प्रदान करती है.
सहिया अंतिम लोगों तक सेवा प्रदान करने के लिए हर समय तत्पर रहती है. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार अखौरी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का संकल्प है कि स्वास्थ्य सुविधा अंतिम गांव के अंतिम लोगों तक पहुंचे. सहिया स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी कड़ी है. इसी कड़ी को मजबूत करने के लिए सहिया सम्मेलन किया जा रहा है. कहा कि जामताड़ा जिला में 1624 सहिया है तथा 1084 गांव 118 ग्राम पंचायत में कार्य कर रही है. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम ने किया. मौके पर बीटीटी मरजीना खातुन, बबली सिंह, लक्ष्मी मंडल, शाहिक अली, अवध बिहारी राम, सुनील यादव, राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
अच्छे कार्य करने वाले किये गये सम्मानित
अच्छे कार्य करने वाले जिला के सभी प्रखंडों के दो-दो सहिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमें जामताड़ा प्रखंड से इंदु बेसरा, वसीरन बीबी, नारायणपुर से सकीना बीबी, सहरबानु बीबी, नाला से रीता साधु, अर्चना बाउरी तथा कुंडहित से कमीन बीबी, कृष्णा मंडल को सम्मानित किया गया. वहीं अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य समिति को भी सम्मानित किया गया. जिसमें जामताड़ा से बड़जोरा, चरकीपहाड़ी, नाला व कुंडहित के खजुरी ग्राम स्वास्थ्य समिति को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें