जामताड़ा : भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष बबीता झा से गुरुवार की सुबह 10:30 बजे मोबाइल नंबर 9891647485 व 9051147295 से किसी ने फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी है. मामले को लेकर बबीता झा ने नगर थाने में […]
जामताड़ा : भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष बबीता झा से गुरुवार की सुबह 10:30 बजे मोबाइल नंबर 9891647485 व 9051147295 से किसी ने फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी है. मामले को लेकर बबीता झा ने नगर थाने में आवेदन दिया है.
जिसमें उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने अपने आपको मुंबई का डॉन दाउद इब्राहिम बताया है. फोन पर उसने कहा कि अगर पैसा नहीं मिलेगा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. बताया कि उसने एक बार नहीं बल्कि दो तीन बार फोन कर उन्हें धमकी दी है. श्रीमति झा ने बताया कि ऐसा फोन पहले भी कई बार उन्हें आया है.
मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह दाउद इब्राहिम से जुड़ा हुआ नहीं लग रहा है. स्थानीय स्तर पर किसी ने धमकी दी है. जल्द ही मामले में संलिप्त लोग सामने आ जायेंगे.
मनोज कुमार सिंह, जामताड़ा एसपी
फोन करने वाले ने अपना नाम मुंबई का दाउद इब्राहिम बताया
पैसा नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी
मुआवजे की मांग पर सड़क जाम, लोग हुए परेशान