मिहिजाम : जब कार्यालय में अधिकारी ही नहीं रहे तो विकास कार्यों में विलंब तथा मिहिजाम नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी का पद अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहा है. जामताड़ा जिले के सबसे बड़े नगर क्षेत्र तथा प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाना वाले इस शहर का यह दुर्भाग्य है कि करीब एक साल से ज्यादा समय से कार्यपालक का पद अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चलाया जा रहा है.
जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई राय वर्तमान में मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रखा है. मिहिजाम में स्थायी तौर पर कार्यपालक पदाधिकारी के नहीं रहने से नगर निकायों के विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. वर्तमान कार्यपालक का ज्यादातर समय जामताड़ा में बीतता है. हामित ताई राय ने करीब डेढ़ माह पूर्व ही मिहिजाम कार्यपालक का प्रभार ग्रहण किया है. लोगों की शिकायत आ रही है कि कार्यपालक से मुलाकात नहीं हो पाती है. जिस कारण अपनी समस्या को उनके सामने नहीं रख पा रहे हैं.
नगर परिषद के कर्मचारी भी दबी जुबान में यह स्वीकार करते हैं कि उनके कार्यालय नहीं आने से संचिकाओं पर हस्ताक्षर तथा मंतव्य के लिए जामताड़ा का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे कार्य में विलंब के साथ काफी समय नष्ट भी हो रहा है. इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.