जामताड़ा : कुंडहित के सपसपिया गांव की आदिवासी छात्रा कलोदी मरांडी का हाल ही में प्रशासन के द्वारा बीआइटी में दाखिला दिलाया गया है, जिसे आज गांधी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. माझी परगना सरदार महासभा के प्रो सुनील हांसदा ने कहा कि कलोदी मरांडी के घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कलोदी पढ़ाई में तेज रहने के कारण आदिवासी महासभा ने उनके माता पिता को आदिवासी दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
कुंडहित का सपसपिया गांव पहंुचकर समाज ने उनके माता- पिता को आमंत्रित कर आया है. 09 अगस्त को गांधी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रो सुजीत सोरेन, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की आदि होंगे.