फतेहपुर : झाविमो के लोकसभा प्रभारी परितोष सोरेन व सह प्रभारी माधवचंद्र महतो ने शनिवार को गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. बाबूलाल मरांडी के बारे में बताते हुए पार्टी को वोट देने की अपील की तथा उसे इस बार विजयी बनाने की बात कही.
बताया कि इस बार झाविमों की एकमात्रा विकल्प है प्रखंड के मोधोपुर, शिमलाडंगाल, सरमुंडी गांवों के बूथ कमेटी का निरीक्षण किया गया. मौके पर हारून अंसारी, मुकुंद सोरेन, तपन चौधरी, बारिश मरांडी, सिमंत कुमार, शिवधन मरांडी आदि उपस्थित थे.