जामताड़ा : समाहरणालय के सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक उपायुक्त डॉ शातंनु कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया.
जिसमें तकनीकि विशेषज्ञों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. कमेटी के सफल संचालन पर विचार-विमर्श किया गया. कमेटी के निर्देशानुसार ही जिले में पर्यावरण पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर सहमति बनी. मौके पर डीएफओ राजकुमार साह, जिला खनन पदाधिकारी चिंतामनी महतो, सिविल एसडीओ नवीन कुमार, अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.