जामताड़ा : व्यय योजना सह वित्त विभाग के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने स्कूल चलें चलाये अभियान को लेकर जामताड़ा कस्तूरबा स्कूल का जायजा लिया. उन्होंने स्कूल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिंता व्यक्त किया. उपायुक्त को उन्होंने सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने को कहा. जिले के सभी कस्तूरबा स्कूलों की बच्चियों के नियमित स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया.
साथ ही जल्द से जल्द स्कूल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने विद्यालय में लक्ष्य के विरुद्ध नामांकन को देखा. बाल पंजी का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एडीपीओ उदय सिंह, डोली कुमारी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद थी.