जामताड़ा : ख्याति प्राप्त कॉमेडियन रवींद्र जॉनी का कहना है कि हंसना ही जीवन है. जीवन में सारा धन-संपत्ति पाने के बाद भी व्यक्ति सुख खोजता है और वह सुख बिना हंसी के संभव नहीं है. अपना आदर्श राजू श्रीवास्तव को मानने वाले जॉनी का कहना है कि बचपन से ही उन्हें देखते आया हूं. राजस्थान बिकानेर जहां मेरा बचपन गुजरा स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हास्य कलाकार की ही भूमिका करना पसंद करता था.
स्टेज शो से मुझे ख्याति मिली और मुंबई आ गया. कई टीवी शो में आ चुका हूं. लाफ्टर चैनल पांच पर मेरा शो आ रहा है. उत्तर भारत में सरकार और प्रशासन की ओर से जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं उनमें मेरा शो जरूर रहता है. मैने अपना जीवन सरकार और प्रशासन के नाम समर्पित कर दिया है.
झारखंड में भी कई कार्यक्रमों में आ चुका हूं. वैद्यनाथ महोत्सव, माघी मेला सहित कई जगहों पर शो दे चुका हूं. लोगों से मेरी अपील है कि अभी पानी की बहुत किल्लत चल रही है. पानी का उपयोग करें उसे बरबाद नहीं होने दें. जल ही जीवन है. इस बात को समझें.