जामताड़ा कोर्ट : शहर के भारतीय स्टेट बैंक के निकट गुलमोहर का एक पेड़ अचानक गिर जाने से दो राहगीर घायल हो गये. वहीं पेड़ गिर जाने से यातायात घंटों बाधित रहा. दिन के करीब 12 बजे हनुमान मंदिर के सामने विशाल गुलमोहर का पेड़ बिना आंधी पानी के अचानक मुख्य सड़क के उपर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य द्वार के सामने गिर पड़ा.
पेड़ के गिरने से बैंक के निकट खड़े दो व्यक्ति तसलीमा बीबी चैंगायडीह जो बैंक आयी थी व ठेला चालक अमित कुमार राय जो बैंक के निकट खड़ा था घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया.
स्थानीय लोगों की मदद से मुख्य सड़क पर गिरे पेड़ के डालियों को काटा. उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. स्थानीय प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी ने बाधित हुए सड़क यातायात को पुन: बहाल करने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिससे सड़क के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों के कतार लग गया.