मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के शिमला एवं नौहथिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस जिला महासचिव डॉ इरफान अंसारी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस बाबत दोनों ही गांव में पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में युवा, महिला, पुरुष सम्मिलित हुए.
दोनों ही स्थानों के सभा की अध्यक्षता देवानंद सिंह ने किया. इस बाबत पार्टी के जिला महासचिव डॉ अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है उनका पार्टी में स्वागत है.
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में विकास अवरुद्ध है. इसका यदि समुचित विकास कोई पार्टी कर सकती है तो वह कांग्रेस है. भ्रष्टाचार को खात्मका के लिये युवा पार्टी को साथ दे. इन गांवों की दशा बिगड़ गयी है. यहां के जरूरत मंद लोगों का नाम बीपीएल सूची में नहीं है.
वृद्ध लोगों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है. गांवों में रोजगार के कोई कार्य नहीं चल रहे हैं. इस मौके पर अरुण कुमार मित्र, हराधन दास, निमाई पंडित, उत्तम मंडल, दिनेश मंडल, नर्सिग पंडित, दयामय मित्र, रामदेव दास, शिवलाल दास, कमलाकांत पांडेय, गोविंद दास, सुरज दास, भागीरथ दास , वीरेंद्र दास आदि उपस्थित थे.