जामताड़ा : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेश्वर झा ने की. उन्होंने कहा कि अनुदेशकों का समायोजन करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने आदेश दे दिया है. इसके बावजूद अब तक सरकार द्वारा समायोजन नहीं किया है.
यह अनुदेशकों के साथ अन्याय है. 31 मार्च तक समायोजन नहीं किया गया तो अनुदेशक आंदोलन करेंगे. इसकी रणनीति बनायी जायेगी. अवसर पर जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न पंडित, श्यामापद महतो, अजीत हांसदा, अजीत मांजी, कुशचंद्र मंडल, संतोष मंडल, बगला प्रसाद मंडल आदि थे. इस दौरान 28 मार्च को अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया.