28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक परीक्षा

जामताड़ा : जिले में मंगलवार को परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक व इंटर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में अंदर प्रवेश करने के पूर्व ही प्रवेश द्वार में सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी. काफी सख्ती के साथ परीक्षा ली जा रही है. जिले सभी परीक्षा केंद्रों […]

जामताड़ा : जिले में मंगलवार को परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक व इंटर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में अंदर प्रवेश करने के पूर्व ही प्रवेश द्वार में सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी. काफी सख्ती के साथ परीक्षा ली जा रही है. जिले सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेड के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं.

परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए केंद्रों का जायजा जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास एवं जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बू पंडित दिन भर जायजा लेते रहे. प्रथम पाली में मैट्रिक परीक्षा में समाजिक विज्ञान एवं द्वितीय पाली में इंटर में गणित विषय की परीक्षा ्हुई. मैट्रिक में कुल 8 हजार 4 सौ 56 परीक्षार्थी को शामिल होना था. जिसमें 8 हजार 3 सौ 93 परीक्षार्थी शामिल हुए. 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर में कुल 1316 में से 1302 परीक्षार्थी शामिल हुए. 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें