जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने कहा
जामताड़ा : जिला समन्वय समिति की बैठक में शनिवार को उपायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि जितने भी लंबित योजनाएं हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाय. इसके लिए उन्होंने सभी बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
कहा कि कार्य में तनिक भी लापरवाही ना बरती जाय इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद योजनाओं की मॉनिटरिंग करें. समाहरणालय कक्ष में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार पांडेय, एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान के अलावे सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे.