नवनिर्वाचित उपमुखियाओं को मिला प्रमाण पत्र
Advertisement
पंजुनिया के शिवशंकर व पकुड़िया के खोकन बने उपमुखिया
नवनिर्वाचित उपमुखियाओं को मिला प्रमाण पत्र नाला : पाकुड़िया तथा पंजुनिया पंचायत में उपमुखिया का चयन बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल की देखरेख में संपन्न हुआ. सर्वप्रथम दोनों पंचायतों के नवनिर्वाची वार्ड सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. तत्पश्चात उपमुखिया निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की. पंजुनिया पंचायत सचिवालय में चुनाव की प्रक्रिया पहले प्रारंभ हुई. यहां […]
नाला : पाकुड़िया तथा पंजुनिया पंचायत में उपमुखिया का चयन बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल की देखरेख में संपन्न हुआ. सर्वप्रथम दोनों पंचायतों के नवनिर्वाची वार्ड सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. तत्पश्चात उपमुखिया निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की. पंजुनिया पंचायत सचिवालय में चुनाव की प्रक्रिया पहले प्रारंभ हुई.
यहां कुल 11 सदस्यों ने मिलकर मतदान किया. उपमुखिया के पद के लिये दो प्रत्याशी शिवशंकर टुडू तथा जयंत गोप ने नामांकन भरा था. शिवशंकर को छह वोट मिले. वहीं जयंत को चार वोट मिले. जबकि एक वोट रद्द हो गया. इधर पकुड़िया पंचायत सचिवालय में कुल 12 सदस्यों ने मतदान किया. इस चुनाव में खोकन चंद्र मंडल तथा अविलाश हांसदा ने उपमुखिया पद के लिये नामांकन दाखिल किया. गुप्त तथा अप्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया के तहत चुनाव परिणाम में खोकन चंद्र मंडल को पांच वोट तथा अविलाश हांसदा को भी पांच वोट मिले. जबकि दो वोट रद्द हो गया.
अंत में समान चुनाव परिणाम की स्थिति में नवनिर्वाचित मुखिया का वोट ही निर्णायक वोट रहा. इस प्रकार खोकन चंद्र मंडल पकुड़िया पंचायत के उपमुखिया के पद पर चयनित किये गये. बीडीओ ने नवनिर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण पत्र दिया और शपथ ग्रहण कराया. इस अवसर पर पंचायत सचिव विश्वजीत दूबे, मुखिया सत्यवान मोहली, पंसस अमीर मोहली, पंचायत सचिव महेश सिन्हा, सनातन टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement