जामताड़ा : इन दिनों शहर के लोग केबल ऑपरेटर की मनमानी से परेशान है. सेटब बॉक्स के नाम पर लोगों से ऑपरेटर के द्वारा पैसा का उगाही किया जा रहा है. कुछ दिन पहले तक सेटप बॉक्स का दाम 1250 रूपया लिया जा रहा था. लेकिन महज दो दिनों के अंदर में इसका रेट 200 और बढा दिया गया. अब लोगो को 1420 रूपया में सेटप बॉक्स लगवाना पर रहा है. जो की शहर के लोगों के लिये बदार्शत से बाहर की बात है.
वही सबसे मजेदार बात तो ये है कि उपभोक्ताओं को सेटप बॉक्स लगाने के नाम पर लिये जा रहा पैसा का रशिद भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं में काफी काफि आक्रोश देख जा रहा है. वही जिन उपभोक्ता सेटप बॉक्स लगा चुके है उनका केबल अब तक चालु नहीं हो पाया है. बताते चले की सेटप बॉक्स लगाने का तिथि एक माह और बढा दिया गया है फिर भी इन केबल ऑपरेटर के द्वारा लोगों का लाईन काट दिया गया है. उपभोक्ता को कहां जा रहा है कि वो अपने घर में सेटप बॉक्स लगाये तभी जा कर आपका केबल काम करेगें.