नाला : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर झारखंड विकलांग मंच की ओर से नाला नेताजी स्टेडियम परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शक्तिपद माजी ने की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला अध्यक्ष विपद वरण घोष ने कहा कि नि:शक्त जन अधिकार अधिनियम 1995 में नि:शक्तों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है. लेकिन आज तक उसका अनुपालन नहीं हो सका. इसके लिए जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन उत्तरदायी है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी मुलाजिमों के उदासीन रवैया के चलते नि:शक्त दर-दर रोजी रोटी के लिए भटक रहे हैं.
उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की कि जिला समाहरणालय सहित सभी सरकारी प्रतिष्ठान तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान नि:शक्तों के लिए बाधा रहित किया जाय.