नारायणपुर : प्रखंड के प्रसिद्ध करमदहा मेला का सरकारी डाक अंचल कार्यालय में हुआ. अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह की अगुआई में डाक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वाधिक बोली रविलाल हेम्ब्रम ने 88 हजार एक रुपये लगाकर अपने नाम किया.
अंचलाधिकारी श्री सिंह ने मेला डाक के कागजात डाक खत्म होने के बाद सौंप दिया एवं शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि पिछले वर्ष इस मेला का डाक 87 हजार 5 सौ एक रुपया में किया गया था जो कि इस वर्ष की कुल राशि से 5 सौ रुपया अधिक है. मौके पर इलियास अंसारी, मकबूल अंसारी, गुल मोहम्मद समेत कई लोग मौजूद थे.