नाला : झारखंड दिशोम पार्टी की ओर से गुरुवार को बैठक आदिवासी कल्याण छात्रवास परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता कालीचरण मोहली ने की. बैठक में भाषा, धर्म, सीएनटी, एसपीटी एक्ट और स्थानीयता नीति आदि मुद्दे को लेकर 30 नवंबर को झारंखड बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर धर्मेजय हेंब्रम, गोविंद मिर्धा, संजय सोरेन, गंगाधर टुडू, भक्ति मुमरू, हीरालाल हेंब्रम, विश्वनाथ मरांडी, भैरव हेंब्रम, ओकिल बेसरा आदि उपस्थित थे.