जामताड़ा : बीए पार्ट वन की परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को जामताड़ा कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा मचाया. अभ्यर्थियों ने प्राचार्य से मिल कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. कहा कि बीए पार्ट वन की परीक्षा 2011-12 में ज्यादातर विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है.
कहा कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. विरोध कर रहे छात्रों में अभिजीत पाल, लोचन बाउरी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को कॉलेज शुल्क सहित अन्य शुल्क बैंक के माध्यम से जमा करना होगा. जिस कारण छात्र छात्रओं परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इस निर्णय को विवि तुरंत वापस लें, मौके पर सुमंत चंद्र, नंदन सिंह, कृष्ण महतो, राजेश महतो, उत्पल, बलदेव, मुकेश, मोहन, फरजाना, लालटु, निलू, सफीना, आरती, अरुण, सिकेस, अमृत, हिरण आदि उपस्थित थे.