Advertisement
दहेज उत्पीड़न के दो मामले दायर
जामताड़ा कोर्ट . दहेज उत्पीड़न का दो मामला एसडीजेएम के न्यायालय में पीड़ित महिला द्वारा दायर किया गया है. नारायणपुर क्षेत्र के लटैया गांव के अकली देवी ने अपने पति हीरामन मंडल और सास-ससुर के विरूद्ध दहेज के लिये प्रताड़ित करने, मारपीट कर ससुराल से निकाल देने और पचास हजार रूपया मांगने आदि का आरोप […]
जामताड़ा कोर्ट . दहेज उत्पीड़न का दो मामला एसडीजेएम के न्यायालय में पीड़ित महिला द्वारा दायर किया गया है. नारायणपुर क्षेत्र के लटैया गांव के अकली देवी ने अपने पति हीरामन मंडल और सास-ससुर के विरूद्ध दहेज के लिये प्रताड़ित करने, मारपीट कर ससुराल से निकाल देने और पचास हजार रूपया मांगने आदि का आरोप लगाया है.
अकली देवी की शादी चार वर्ष पूर्व गिरिडीह जिला के रासाजरी गांव में हुयी थी. ससुराल से निकाल देने के बाद 28 अगस्त 2015 से वह अपने पिता के घर रह रही है. एक अन्य समाचार के अनुसार रोजन बीबी ने अपने पति कादीर मियां सहित ससुराल के पांच व्यक्तियों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा न्यायालय में परिवाद दायर किया है. जिसमें पीड़िता ने पच्चीस हजार रूपया दहेज की मांग करने व रूपया नहीं देने पर एक माह पूर्व मारपीट कर घर से निकाल देने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement