जामताड़ा : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की बैठक प्रखंड कार्यालय फतेहपुर तम्बाजोड़ में मंगलवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता बोलू राय मैलर ने की. इसमें 11 से 13 दिसंबर तक झारखंड बंद आंदोलन की घोषणा पूरे राज्य व जिले में करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए गांवों में जनजागरण अभियान चलाने व दीवार लेखन करने पर सहमति बनी.
मोरचा के महामंत्री ने बताया की जून 11 से मियादी झारखंड बंद 40 घंटे तक करने के बाद जो सांत्वना मिली थी. उसे अब तक लागू नहीं किया गया. इस कारण मोरचा ने 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है.