फतेहपुर : मैट्रिक परीक्षा में 408 नंबर लाकर अंजली कुमारी फतेहपुर उच्च विद्यालय की टॉपर बनी है. अंजली के इस सफलता से उसके घरवालों में खुशी का माहौल है.
अंजली ने गणित में 96, इंगलिश में 84, हिंदी 62 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर अंजली ने बताया कि वो आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहती हैं. अंजली ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता, पिता व विद्यालय के शिक्षकों को श्रेय दिया है.