कुंडहित : भेलाडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए एक आंगनबाड़ी केंद्र व प्रावि के खिड़की, दरवाजा को तोड़ दिया. आंगनबाड़ी केंद्र में रखे सामान एवं पोषाहार बनाने की सामग्रियों को खा गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 22 हाथियों का झुंड सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा एवं जिस कमरे में पोषाहार सामग्री रखी गयी थी उसके दरवाजे एवं खिड़की को तोड़ डाला. समानों को नष्ट कर दिया तथा चावल, दाल, सोयाबड़ी, दलिया, चिनी, तेल को नष्ट कर डाला.
सेविका बुलुरानी खां ने बताया कि केंद्र में पोषाहार बनाने के लिये चावल एक बोरी, तेल 11 किलो, दलिया पांच किलो, सत्तु छह किलो, चिनी 34 किलो तथा एक दरी, नामांकन के कागजात, बक्सा सहित अन्य समानों को नष्ट कर डाला. सेविका श्रीमति खां ने इसकी सूचना बाल विकास कार्यालय को दी है.
वहीं हाथियों ने प्रावि के खिड़की को तोड़ डाला तथा दरवाजा को आंशिक क्षति पहुंचायी है. प्रधानाध्यापक रामसुंदर मंडल ने बताया कि पोषाहार सामग्रियों तक हाथी का सूड़ पहुंच नहीं पाया होगा. इसलिये सामग्री सुरक्षित है. हाथियों के रहने से क्षेत्र भेलाडीहा, खैरापाड़ा, बाजनापाड़ा, दुर्गापुर, रामपुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में है.