वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिया आवेदन, कहा
कुंडहित : प्रखंड क्षेत्र के भेलुवा पंचायत की मुखिया के द्वारा विकास योजनाओं में मनमानी को लेकर उपमुखिया, वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को लिखित आवेदन दे जांच की मांग की है. बीडीओ श्रीमत सोरेन ने भेलुवा पंचायत भवन में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के साथ बैठक की.
बैठक में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया लतिका देवी ने कहा कि पंचायत में जो भी मनरेगा कार्य चल रहा है इसकी जानकारी किसी भी वार्ड सदस्य को नहीं दी जाती है. पंचायत की बैठक पंजी सभी वार्ड सदस्यों के घर–घर जाकर हस्ताक्षर कराया जाता है. इस बाबत बीडीओ ने पंचायत की बैठक पंजी को देखा तो सभी वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर पाया. वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुखिया अपने चहेते बिचौलिया के द्वारा योजनाओं का कार्य कराया जाता है.
इसकी जानकारी न तो वार्ड सदस्यों को दी जाती है न ग्रामीणों को. मुखिया पंचायत भवन में नहीं आती है. अपना कार्यालय घर पर ही चलाती है. इस दौरान बीडीओ श्री सोरेन ने 13वें वित्तीय योजना की बैठक पंजी की मांग की तो मुखिया अनिता हेंब्रम व पंचायत सचिव परमेश्वर मुमरू नहीं दिखा पाये.
वहीं ग्रामीण भली घोष, रूपलाल मंडल, निमाई माजी, लक्ष्मीकांत माल ने कहा ग्वालडंगाल से नाटुतला के बीच तीन महीना से मिट्टी मोरम का सड़क निर्माण हो रहा है. जब इस बाबत बीडीओ से एकरारनामा दिखाने की मांग की तो पंचायत सचिव नहीं दिखा पाये. पंचायत भवन में किसी प्रकार का कोई रिकॉर्ड नहीं होने की बात सामने आयी.
अनियमितता को देखते हुए बीडीओ ने सभी रेकॉर्ड को पंचायत भवन में रखने का निर्देश दिया. वहीं भेलुवा गांव के बाहर हो रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी.बीडीओ ने पंचायत सचिव को मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन 10 बजे से 12 बजे तक बैठक का निर्देश दिया. मौके पर वासिनी सोरेन, उज्जवल दास, आनंद टुडू, सनातन सोरेन, महकी टुडू, लक्ष्मीरानी बाउरी, नारायण घोष, थालमनी हांसदा, पुतली घोष, जयंती बेसरा, योगेंद्र सोरेन, खाटुवाला घोड़ई, श्रीपती घोड़ई आदि ग्रामीण उपस्थित थे.