नारायणपुर : पबिया स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में 12 दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत बुधवार को हुआ. इसमें अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को एनआइडीएस द्वारा डीएलएड पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इसमें जामताड़ा जिले के नारायणपुर, करमाटांड़, नाला, जामताड़ा, कुंडहित, मिहिजाम के पारा शिक्षक शामिल हुए. संस्थान के प्रधानाध्यापक सह केंद्र समन्वयक लखींद्र मुमरू ने अपने विचार रखे. मौके पर प्रशिक्षक श्याम नंदन किशोर, सियाराम साह, सैयद इमाम, बाबर खां, मानिक चंद्र दास, महबूब आलम, सरयू पंडित, रामदेव दास, नंद्रा लायक, भीमा मंडल, पूर्णिमा मंडल, चांदमुनी हांसदा, रासमुनी हांसदा, सकुंतला बाउरी, संतोष पंडित आदि मौजूद थे.