16 गिरफ्तार, गिरोह में बिहार, बंगाल, यूपी व कर्नाटक के लोग शामिल
मिहिजाम के मिंटू मंडल से किया 20 हजार की छिनतई
कुछ स्थानीय लोग भी थे गिरोह में शामिल
नाला : नाला थाना क्षेत्र के घोड़मारा से पुलिस ने छापेमारी कर देवी-देवता की मूर्ति बेचने के नाम पर ठगनेवाले कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी मूर्ति चोर गिरोह के सदस्य भी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह के झांसे में आये मिहिजाम पालबगान के मिंटू मंडल उर्फ भोलानाथ मंडल ने अपने फर्द बयान व आवेदन में बताया है कि गिरोह के सदस्यों ने मूर्ति को देखने पर 20 हजार व खरीदने पर पांच लाख रुपये बताया. बाद में उससे मारपीट कर 20 हजार छीन लिया.
डेढ़फुटिया देवी का प्रताप बताकर कर रहा था ठगी : आवेदन के अनुसार, 11 जुलाई को एडवर्ड स्कूल जामताड़ा के शिक्षक मृणाल कांति सिंह, पाथरचापड़ी के राजू तूरी और मिहिजाम के नितिन वर्मा भोलानाथ मंडल के आवास आये और बताया कि नाला में धन वर्षा करने वाली डेढ़फुटिया देवी की मूर्ति बेची जा रही है.
ये लोग नाला पहुंचे. वहां मूर्ति देखने के लिये बीस हजार तथा खरीदने के लिये 5 लाख रुपये की बात तय हुई. गाड़ी नंबर (जेएच 21-8/0567) से गिरोह के सदस्य अपने साथी नियामतपुर के सुनील पाल, मिहिजाम छाताडंगाल के गौरा पाल एवं मृणाल कांति सिंह तथा चालक मुसलिम खान के साथ नाला आमबगान हनुमान मंदिर पहुंचे.
सात अजनबी लोगों से कराया परिचय
हनुमान मंदिर पहुंचने पर उनलोगों ने बताया कि बिहार से मूर्ति लेकर लोग आ रहे हैं. शाम के बाद मूर्ति दर्शन होगी. कुल सात अजनबी आये व उनसे परिचय हुई. बताया गया कि ये सातों लोग नरेश दास छपरा, नरेश कुमार सोनी छपरा, शंभुनाथ बलिया, संतोष ठाकुर बलिया, कंचन कर्मकार वर्धमान, मोहित मंडल काटापहाड़ी वर्धमान तथा चंदन कुमार सीवान, ध्रुव प्रसाद बिहार, अरुण कुमार बलिया, मो आलम अंसारी कानपुर, संतोष राठौर विजयपुर कर्नाटक से आये हैं.
उस्मान के घर से निकाला मूर्ति
उन सबों ने घोड़माला गांव का उस्मान (जो आपराधिक प्रवत्ति का है) के घर से डेढ़ फुट का काला कपड़े में लपेटा मूर्ति लाया फिर घर में रख दिया. मूर्ति खोल कर नहीं दिखाया. कहने पर जान से मार डालने की बात कही और 20 हजार रुपया छीन लिया. इसके बाद भोलानाथ मंडल ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रविवार की रात को घोड़मारा में छापामारी कर उस्मान समेत इस गिरोह में शामिल 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में कांड संख्या 127/15 धारा 419, 420, 406, 486,487, 320/बी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि इस छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ ठाकुर, थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह, एएसआइ शंभू नाथ द्विवेदी, गोपी पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस ने 2000 रुपया नगद, सात मोबाइल, लकड़ी के डेढ़फुटिया मूर्ति आदि जब्त किया है.
थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि डेढ़फुटिया बोल के न तो देवी है न ही देवता है और न ही कोई भूत-प्रेत है. आम लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आये. अगर कोई आपको देवी देवता के नाम पर गुमराह करता है तो इसकी सूचना थाना को दें.