जामताड़ा : नवरात्र के पहली पूजा को कलश स्थापना के साथ ही पूरा जिला मां की भक्ति में डूब गया है. दुर्गा सप्तशती के पाठ से माहौल गुंजायमान है. हर तरफ पूजा की उमंग देखने को मिल रहा है. बाजार में भी रौनक बढ़ गयी है.
महंगाई को दरकिनार कर लोग खरीददारी में जुटे हुए हैं. बाजार भी ग्राहकों की मांग के अनुसार वस्त्रों, आभूषणों व फूटवेयर के रेंज उपलब्ध कर रखा है.