कुंडहित: कुंडहित डाक बंगला मैदान में बुधवार को भाजपा की बैठक जिला संयोजक सत्यानंद झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने की जानकारी दी गयी. श्री झा ने बताया कि मोदी सरकार के वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिये अच्छी योजनाओं की शुरुआत की गयी है. इससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.
उन्होंंने कहा कि मोदी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत बनाया. भागलपुर से देवघर गंगा को लाने का कार्य शुरू कराया है. बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटी गयी. इस अवसर पर अनूप यादव, खिरोद सिंह, बाबन नायक, दुलाली बाउरी, शांति धीवर, बलराम धीवर, प्रणव नायक, परिमल मंडल आदि थे.