27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 22 मवेशी सहित ट्रक को किया जब्त

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रात्रि गश्ती में 22 मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक बाराहाट के प्यालापुर से बंगाल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 बी 8936 को जब्त कर लिया. एसआइ मनोहर कुमार करमाली ने बताया कि जब्त […]

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रात्रि गश्ती में 22 मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक बाराहाट के प्यालापुर से बंगाल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 बी 8936 को जब्त कर लिया. एसआइ मनोहर कुमार करमाली ने बताया कि जब्त ट्रक की जानकारी पशुपालन विभाग के निरीक्षक को दे दी गयी है.
ट्रक पर मवेशियों को ठूंस कर ले जाया जा रहा था. जब्त ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है. पशुओं को पशु निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है.
बड़े पैमाने पर होती है पशुओं की तस्करी
मालूम हो कि बड़े पैमाने पर जिले से पशुओं की तस्करी होती है. बाराहाट के प्यालापुर हाट से पशुओं को लादकर बंगाल ले जाया जाता है. प्रत्येक हाट से वाहनों की बड़ी खेप निकलती है.
इन वाहनों पर पशुओं को बेतरतीब ढंग से ढ़ोया जाता है. और इन पशुओं को बंगाल ले जाकर बेच दिया जाता है. ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं होती है, फिर भी पशुओं से लदे वाहनों पर कार्रवाई नहीं होती. जिससे बड़े पैमाने पर पशुओं की तसकरी जिले में धड़ल्ले से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें